तुझसे मोहब्बत करें या रहने दें,
यह बात तुझसे कहें या रहने दें।
खौफ है तु रूठ ना जाए हमसे,
क्या दिल की सुने, दिमाग रहने दें।
इश्क, इश्क, अरे वो सबब-ए-बर्बादी,
आप शौक से पड़े इसमें, हमें रहने दें।
खुशी, गम, हया, शर्म सभी तरह के बहे,
पोछले, बहते इन अश्कों को, या बहने दें।
Comments
Post a Comment